बंद करे

जिले के बारे में

भोजपुर एक नज़र में

भोजपुर का उदय सन 1972 मे हुआ । इसके पूर्व यह शाहाबाद ज़िला का हिस्सा था । सन 1972 मे शाहाबाद ज़िला दो भागो मे बंट गया – भोजपुर और रोहतास । बक्सर तब भोजपुर का एक सब डिवीजन था । सन 1992 मे भोजपुर पुनः बंटा और बक्सर एक स्वतंत्र ज़िला बन गया । भोजपुर ज़िला के तीन सब डिवीजन हुए – आरा सदर , जगदीशपुर और पीरो । आरा शहर भोजपुर का प्रमुख शहर बन गया और ज़िला का हेड क्वाटर भी है।

यह 83º-45′ to 84º-45′ पूर्वी देशान्तर तथा 25º-10′ to 25º-40′ उत्तरी आक्षांस पर स्थित है ।

समुन्द्रतल से ऊचाई

भोजपुर जिला समुन्द्रतल से 192.989 मीटर ऊचाई पर है  ।

सीमा

उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम
सारण और बलिया(ऊ. प्र) रोहतास पटना जहानाबाद एवं अरवल

 

भारत में भोजपुर

क्षेत्रफल

  • भोजपुर का कुल क्षेत्रफल 2474 वर्ग किलोमीटर है
  • गंगा एवं सोने प्रमुख नदियाँ है
  • कुम्हारी , चेर , बनास तथा गांगी सहायक नदियाँ है
  • कुल खेती योग्य क्षेत्र (2001-2002)(सभी चार मौसम) = 241926 हेक्टेयर
  • कुल सिंचित क्षेत्र (2001-2002) = 126830 हेक्टेयर
  • मुख्य फसलें = चावल, गेहूं, मक्का, चना ।